कुशीनगर: जिले में रविवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेदूपार एहतमाली गांव के निवासी शिवजी दूबे अपने सहयोगी के साथ खेत मे गन्ने की बुवाई कर रहे थे. इसी दौरान दूसरा पक्ष आ गया और उस जमीनी को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला करने लगे. मारपीट के दौरान एक पक्ष ने फायरिग कर दी, जिसमें शिवजी दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जमीन को लेकर हुआ विवाद, मारपीट के दौरान फायरिंग - kushinagar police
कुशीनगर में रविवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेदूपार एहतमाली गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी.
घायलों में से एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर के लिए कर दिया. वहीं पुलिस गोली चलने की बात से इनकार किया है. मामले को सिर्फ मारपीट बताते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. तरयासुजान थाने के SHO धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में 25 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. एक पक्ष की ओर से गोली चलने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन चिकित्सीय मुआयना में गोली लगने की पुष्टि नहीं हो रही है. मामले की जांच की जा रही है.
पूरे मामले पर पुलिस कप्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही. जब इस मामले पर सीओ तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया ने पूछा गया तो वह भी कुछ बोलने से बचते नजर आए. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक साफ तौर पर असलहे के साथ दिख रहा है. वहीं पीड़ित शिव जी दुबे के पैर में गोली लगने की पुष्टि चिकित्सक ने अपने पर्चे में साफ तौर पर दर्शाया हैं. अस्पताल में पीड़ित के पैर के x-rey रिपोर्ट में भी हड्डियों में गोली साफ दिख रही हैं.