उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: पेट्रोल नापते समय लगी आग, दुकानदार झुलसा

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना में शनिवार रात को पेट्रोल नापते समय आग लग गई. इस हादसे में तीन गुमटियां जलकर राख हो गईं. वहीं, आग में झुलसे दुकानदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया में भर्ती कराया गया.

etv bharat
पेट्रोल नापते समय लगी आग

By

Published : Apr 24, 2022, 9:58 AM IST

कुशीनगर:नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के क्रांति चौराहे पर शनिवार रात पेट्रोल नापते समय आग लग गई. इस हादसे में तीन गुमटियां जलकर खाक हो गईं. इस दौरान दुकानदार भी झुलस गया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा-घुघली मार्ग पर स्थित क्रांति चौराहे पर शनिवार रात एक पान की गुमटी में आग लग गई. बताया जा रहा है कि दिनेश चौरसिया दुकान में अवैध रूप से पेट्रोल भी बेचने का काम कर रहा था. जैसे ही वह ग्राहक को पेट्रोल देने के लिए नापना शुरू किया, वैसे ही दुकान में अचानक आग लग गई. इस दौरान दिनेश भी झुलस गया.

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

बता दें कि दिनेश की दुकान के बगल में नसरुद्दीन और वीरेंद्र यादव की भी गुमटी थी. इस हादसे में इन दोनों की भी दुकानें जलकर राख हो गईं. इस दौरान चौहारे पर मौजूद लोग आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में लगभग लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, हादसे के शिकार हुए दिनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया में भर्ती कराया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details