कुशीनगर :जिला मुख्यालय रविंद्र नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार शाम आग लग गयी. इसकी वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में विधायक निधि से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट में अचानक आग लग गयी. इस प्लांट से अस्पताल के पी-2 वार्ड के 25 बेड और एल.टू अस्पताल के लगभग 130 बेड़ पर ऑक्सीजन सप्लाई का कनेक्शन जोड़ा गया है.
गनीमत रही कि जिन बेड पर मरीज थे, उनपर ऑक्सीजन प्लांट के बंद होते ही ऑटोचेंज पैनल द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडरों से सप्लाई शुरू हो गयी. इससे मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हुई.
विधायक निधि से बनाया गया था प्लांग
जिले के सदर विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में उपजे ऑक्सीजन संकट को देखते हुए अपनी विधायक निधि से एक करोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें :कुशीनगर: 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई OTS की समयावधि, ऐसे मिलेगा उपभोक्ताओं को फायदा
इस पैसे से जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में इस ऑक्सीजन प्लांट को लगवाया था. 500 लीटर प्रति मिनट की उत्पादन क्षमता के इस ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण अभी तीन महीने पहले ही किया गया था.
संयुक्त जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट में आग लगने की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके वर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति जानी. डॉ. वर्मा ने बताया कि एल.2 अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में शाट शर्किट के कारण वहां आग लगी जहां ऑक्सीजन प्रोडक्शन होता है.
मशीन जल गयी हैं पर कंप्रेशन बचा हुआ है. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के इंजीनियर को बुलाया जाएगा. तभी पता चलेगा कि कितने दिनों में पुनः चालू होगा. हालांकि हमारे पास दूसरा ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर की व्यवस्था है. इससे मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होगी.