कुशीनगर :विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव पिपरा टोले में अज्ञात कारणों से झोपड़ियों में लगी आग ने जमकर तांडव मचाया. लोग अपने घरों से निकलकर आग बुझाने और पीड़ित परिवारों को बचाने में लग गए. लोगों की तत्परता ने कई जिंदगियां बची ली, लेकिन तब तक आग ने करीब 6 झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया. इससे उनमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
बता दें कि प्रशासन एवं ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों से कई घरों को आग की जद में आने से बचा लिया गया. फिलहाल प्रशासन पीड़ितों को उचित सहायता देने की कार्रवाई में जुटा हुआ है.