कुशीनगर: कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सखवनिया बुजुर्ग गांव में रसोई गैस के लीकेज से हादसा सामने आया. मंगलवार को खाना बनाते समय लगी आग में एक महिला बुरी तरह झुलस गई. घटना गैस रिसाव का ध्यान नहीं देते हुए गैस जलाकर खाना बनाते समय हुई. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंतजानक बनी है.
जानकारी के मुताबिक, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सखवनिया बुजुर्ग गांव निवासी राबड़ी देवी(30) पत्नी बीरेंद्र प्रसाद मंगलवार आग की चपेट में आ गयी. परिजनों ने बताया कि राबड़ी देवी परिवार के लोगों के लिए खाना बना रही थी, लेकिन इस दौरान सिलेंडर का रिसाव हो रहा था जिसको राबड़ी देवी ध्यान नहीं दिया. आग की चपेट में आईं राबड़ी देवी बुरी तरह झुलस गयी. कुछ ही देर में वहां गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीण ने डायल एंबुलेंस बुलाकर महिला को अस्पताल भेजा, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
रसोई गैस रिसाव से लगी आग, खाना बना रही महिला झुलसी - LPG leak in Kushinagar
कुशीनगर में रसोई गैस रिसाव से आग लग गई. इस दौरान रसोई में खाना बना रही महिला बुरी तरह झुलसी गई, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रसोई गैस के लीकेज