उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: भाला लगने से हुई तेंदुए की मौत, एफआईआर दर्ज - Leopard in Kushinagar

कुशीनगर मेंं एक महिला समेत तीन लोगों को घायल करने वाले तेंदुआ की मौत भाला मारने से हुई थी. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. वन विभाग ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

leopard killed in kushinagar
तेंदुए की मौत

By

Published : Jun 17, 2021, 10:26 PM IST

कुशीनगर : सोहगीबरवा वन्य जीव अभ्यारण्य से निकलकर खड्डा क्षेत्र के शिवपुर गांंव में बुधवार की सुबह तेंदुआ ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले सरिता, छोटेलाल और राकेश घायल हो गए. ग्रमीणों ने हमले के बाद तेंदुए को डराने की कोशिश की. ग्रामीणों से बचते हुए तेंदुआ बांस के झुरमुट में छिप गया. कुछ देर बाद तेंदुआ भी मरा पड़ा मिला. उसके पिछले हिस्से में गहरा घाव था.

ग्रामीणों के मुताबिक, तेंदुआ पहले से ही घायल था. खड्डा वन विभाग के कर्मचारी तेंदुआ के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर लेकर पहुंचे. पशु चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया तो तेंदुआ को भाला से मारे जाने की पुष्टि हुई.

इसे भी पढ़ें- गांव वालों ने तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खड्डा के वन क्षेत्राधिकारी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद खड्डा थाने में भी मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है. इस संबंध में रेन्जर खड्डा बीके यादव ने बताया कि शिवपुर गांव में मृत मिले तेंदुआ की मौत भाला मारने से हुई थी. नियमों के मुताबिक वन कार्यालय में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details