कुशीनगरः जिले में मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को 8 दिन तक प्रमाण पत्र नहीं दिए गए. जिसके बाद डीएम ने कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. कुशीनगर के विशनपुरा ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर रहे अनंत यादव पर जटहां थाने में डीएम के आदेश पर सोमवार को देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरओ पर चुनाव में विजयी क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को 8 दिन बाद भी प्रमाणपत्र न दिए जाने के मामले में कार्रवाई की गई है.
आरओ ने कोरोना का हवाला देकर नहीं दिए प्रमाणपत्र
जिले के विशनपुरा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 2 मई को शुरू होकर 3 मई को संपन्न हुई थी. लेकिन, कोरोना का हवाला देते हुए कुछ विजयी प्रत्याशियों को आरओ अनंत यादव ने 8 दिन बाद भी प्रमाण पत्र नहीं दिए. जिसके बाद निर्वाचित प्रत्याशियों ने बीडीसी की कुल 9 सीटों का परिणाम न घोषित करने का आरोप लगाया. इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक निर्वाचन अधिकारी श्याम नारायण प्रसाद ने लोक प्रतिनिधि अधिनियम के तहत घोर लापरवाही बरते जाने के परिपेक्ष में आरओ विशनपुरा के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है.
प्राथमिक जांच में मिली आरओ की लापरवाही
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशनपुरा विकासखंड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वार्ड संख्या 55, 63, 64, 88, 89, 94, 97, 98 और 99 पर आधा अधूरा मतदान हुआ था. चुनाव के दौरान मतदाताओं ने मतपत्र को दूसरे वार्ड की मतपेटिकाओं में डाला था. जिसके बाद विशनपुरा ब्लॉक के 9 सीटों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित नहीं किए जा सके.
मंगलवार को भी बिना प्रमाणपत्र लौटे विजयी प्रत्याशी
ऐसे में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य मंगलवार को भी अपना विजय प्रमाण पत्र लेने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे हुए थे. जिन्हें प्रमाण पत्र न मिलने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा. जिन कारणों से विजयी प्रत्याशियों के प्रमाण पत्र नहीं दिए जा सके, उनकी सूचना संबंधित अधिकारियों को देनी चाहिए थी. लेकिन आरओ विशनपुरा ने ऐसा नहीं किया.