कुशीनगरः एक बेसहारा बेवा की मदद करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. भोजन बनाने में मदद करने से गुस्साए आरोपियों ने ईंट-पत्थर चलाकर पड़ोसी की जान ले ली. तरयासुजान थाना के हफुआ चतुर्भुज में हुए इस जानलेवा हमले में मृतक के परिवार की दो और महिलाएं घायल हो गईं.
तरयासुजान थाना की पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर एक महिला समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी फरार है. बताया जाता है कि मृतक सात सदस्यीय परिवार का इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
तरयासुजान थाना के गांव हफुआ चतुर्भुज निवासी तसिहन बुजुर्ग और बेसहारा है. उसके पति की मौत काफी पहले हो चुकी है. उसकी कोई औलाद भी नहीं है. रिश्ते में वह आरोपी हजरत की चाची लगती है. बेवा तसिहन का भोजन हजरत के घर से आता था. शनिवार को बारिश की वजह से भोजन नहीं आ सका. जब तसिहन को भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने पड़ोस की नूरजहां को गैस जलाने के लिए आवाज दी.
यह भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी बवाल में दो की मौत, गोरखपुर में सीएम का सभी कार्यक्रम रद्द, लखनऊ लौटे योगी