उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: लॉकडाउन के दौरान घर पर ही बच्चों को पढ़ा रहीं शिक्षिका - लॉकडाउन

लॉकडाउन के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए कुशीनगर जिले की एक शिक्षिका बच्चों का समूह बनाकर उन्हें अपने घर पर ही शिक्षित कर रही है. सुकरौली ब्लॉक के परसिया विद्यालय पर तैनात इस महिला टीचर के काम की जिले में खूब प्रशंसा हो रही है.

lockdown phase 3
लॉकडाउन के दौरान बच्चों को शिक्षित कर रही शिक्षिता.

By

Published : May 11, 2020, 9:08 PM IST

कुशीनगरः लॉकडाउन के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन क्लॉसेस की शुरुआत की है. इसी क्रम में जिले में भी एक सरकारी शिक्षिका बच्चों को शिक्षित करने के लिए सामने आई हैं. दरअसल ऑनलाइन क्लास में आ रही अटकलों के बीच उन्होंने अपने विद्यार्थियों को घर पर ही पढ़ाना शुरू किया है.

जिले के सुकरौली ब्लॉक के परसिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापिका अनीता तिवारी इन दिनों अपनी अनोखी कार्यशैली के कारण चर्चा में हैं. दरअसल शिक्षिका बच्चों को अलग-अलग समूह में अपने घर पर ही बुलाकर पढ़ा रही हैं.

इसके साथ ही वह घर पर ही मास्क बना रही हैं, जिसे वह लोगों में निःशुल्क बांट रही हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले के साथ टीचर द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details