कुशीनगर. सिरसिया गांव स्थित गन्ना तौल केंद्र पर रविवार को काटा बाबू द्वारा गन्ना तौल में घटतौली करते किसानों ने पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान किसानों ने प्रर्दशन करते हुए नौरंगिया कप्तानगंज सड़क को जाम कर दिया. वहीं, एक घंटे बाद पहुंचे थानाध्यक्ष ने किसानों को आश्वासन देते हुए सड़क से जाम हटवाया.
मामला सिरसिया गांव में स्थित रामकोला चीनी मील का गन्ना तौल केंद्र का है. यहां सुनील यादव अपना गन्ना लक्ष्मीपुर धर्मकाटा से तौल कराकर जब उक्त तौल केंद्र पर पहुंचा तो वहां कांटा बाबू आलोक प्रताप द्वारा ने तीन क्विंटल गन्ना कम बताया. इसकी जानकारी होते ही किसानों ने केंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, हंगामे के दौरान काटा बाबू किसानों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.