कुशीनगर:रामकोला की शुगर मिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज इकाई पर किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों ने शुगर मिल पर घटतौली का आरोप लगाया है. बाहर से तौल कराकर आए किसान के गन्ने के वाहन में दो किलो की घटतौली का मामला सामने आया है.
किसान द्वारा घटतौली के वीडियो बनाने पर उनके मोबाइल छिनने और बदसलूकी का भी आरोप लगाया गया है. डीसीओ दिलीप कुमार सैनी ने मौके पर पहुंचकर किसनों को जांच कर कार्रवाई का आश्वाशन दिया है. रामकोला त्रिवेणी शुगर मिल के पेराई सत्र की शुरुआत 14 नवंबर को हुई थी. अभी एक सप्ताह ही बीता था कि किसनों द्वारा घटतौली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया. 18 नवंबर को रामकोला क्षेत्र के किसानों ने त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंड्रस्ट्रीज इकाई रामकोला के तौल में घटतौली का आरोप लगाया है.
काटे पर किसान द्वारा तौल का विडियो बनाने पर शुगर मिल के कर्मचारी ने मोबाइल छीन लिया और इससे यह विवाद बढ़ गया. जिसके विरोध में किसान विरोध प्रदर्शन करने लगे. किसानों के मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन में स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शामिल हो गए.