उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ना तौल में भेदभाव की शिकायत करने पर किसान से मारपीट, दो घंटे तक हुआ हंगामा

कुशीनगर में रामकोला नगर स्थित निजीक्षेत्र की चीनी मिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एन्ड इंड्रस्ट्रीज इकाई रामकोला के किसानों ने गन्ना तौल में भेदभाव का आरोप लगाया. किसानों ने मिल कर्मचारियों की ओर से मारपीट कर एक किसान का सिर फोड़ने का भी आरोप लगाया.

etv bharat
गन्ना तौल में भेदभाव की शिकायत करने पर किसानों से मारपीट

By

Published : Mar 10, 2022, 12:52 PM IST

कुशीनगर : रामकोला नगर स्थित निजीक्षेत्र की चीनी मिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एन्ड इंड्रस्ट्रीज इकाई रामकोला के किसानों ने गन्ना तौल में भेदभाव का आरोप लगाते हुए बुधवार को कर्मचारियों से शिकायत की. किसानों ने मिल कर्मचारियों द्वारा मारपीट कर एक किसान का सर फोड़ने का भी आरोप लगाया, जिसके बाद सभी किसानों ने जमकर हंगामा करते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की.

त्रिवेणी इंजीनियरिंग एन्ड इंड्रस्ट्रीज इकाई रामकोला के किसानों ने मिल प्रसाशन पर गन्ना तौल में भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध किया. किसानों ने आरोप लगाया कि मिल प्रसाशन ट्रकों और बड़े ट्राला के गन्ने तौल रहे, जिसके चलते लोकल जोन के गन्ना किसान चार दिन से मिल के पड़ाव की जाम में फसे हैं. किसानों का गन्ना नहीं खाली हो रहा है. इसी बात को लेकर किसान मिल कर्मियों से बात किए तो कर्मचारियों ने किसानों से मारपीट की. इस घटना में परोरहा गांव के टोला डम्मर छपरा निवासी उत्तम यादव घायल हो गये. उसके बाद किसान उग्र होकर तौल रोक दिए और मिल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

इसे भी पढ़ें-एनजीटी टीम ने छापेमारी कर 24 गन्ना कोल्हूओं को किया सील...जानिए क्यों

बाद में मिल प्रसासन और किसानों के बीच वार्ता हुई. केन मैनेजर दिनेश राय और फैक्ट्री मैनेजर मानवेन्द्र राय ने आस्वाशन दिया कि जाम में फंसे किसानों का गन्ना तौल के बाद ही सेंटर के ट्रक और ट्रालों का गन्ना तौला जाएगा. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों का गन्ना तौला जाने लगा. सूचना पर रामकोला पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे किसानों और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details