कुशीनगर: ऑपरेशन के दो दिन बाद युवक की मौत पर कसया थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर स्थित एक निजी अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामा देख अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई. वहीं कई घंटे चले हंगामे के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के पहुंचते ही परिजनों ने बिना किशी शिकायत के शव को पोस्टमार्टम के लिए न भेजकर सीधे घर ले गए.
बता दें कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे देवरिया के ज्ञानप्रकाश(30) परिजनों के साथ हार्निया का ऑपरेशन कराने निजी अस्पताल पहुंचा था. परिजनों के मुताबिक डॉ. अजय शाही ने युवक का ऑपरेशन उसी दिन दोपहर कहीब 2 बजे किया था. ऑपरेशन के बाद डॉ. अजय शाही नर्स के भरोसे मरीज को छोड़कर गोरखपुर चले गए. रात करीब 8 बजे युवक दर्द से कराहने लगा. इस दौरान परिजन डॉक्टर को मौके पर बुलाने का गुहार लगाते रहे, लेकिन नर्स ने दर्द का इंजेक्शन लगाकर युवक के ठीक हो जाने का आश्वाशन दिया.
लेकिन इसके बाद भी युवक रात भर दर्द कराहता रहा और सुबह करीब 4 बजे अचानक शांत हो गया. परिजनों ने युवक के शांत होने की सूचना हॉस्पिटल स्टाफ को दी. इस दौरान नर्स जब युवक को देखा तो युवक दम तोड़ चुका था. युवक की मौत के बाद हॉस्पिटल का पूरा स्टाप हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद परिजन हंगामा करने लगे.