कुशीनगर: हाटा कोतवाली क्षेत्र में नकली शैम्पू फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से लाखों रुपये की कई ब्रांडेड कम्पनियों के नाम के नकली शैम्पू बरामद हुए हैं. अवैध फैक्ट्री से नकली शैम्पू दुकानदारों को अधिक डिस्काउंट की लालच देकर सप्लाई की जाती थी. इनका नेटवर्क जिले के साथ गोरखपुर, देवरिया जनपद में भी फैला हुआ था.
नगरपालिका हाटा में नाला के पास एक नकली शैम्पो बनाने वाली फैक्ट्री की सूचना मिलने पर कोतवाली हाटा की टीम ने छापेमारी की. जहां विभिन्न ब्रांड की नकली शैम्पू व शैम्पू बनाने का उपकरण आदि बरामद हुए. छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री में मौजूद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान आगरा नवासी इकरार खान, नीरज कुमार कुशवाहा और हाथरस निवासी सामुद्दीन के रूप में हुई है.