कुशीनगरः जिले के तहसील क्षेत्र में ग्रामसभा भैसहां में महारानी के स्थान पर लगने वाली मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मेला आज से शुरू हो गया है. जिसमें दूरदराज के लोग आकर माता का आशीर्वाद लेते हैं. पहले माता का स्थान आज जो नारायणी नदी दिखाई दे रही हैं, उसके बीच थी. नारायणी की कटान से वहां के लोग भैंसहा में आकर बस गये. माता की पिंडी की लोग पूजन अर्चन करते थे. आज ये स्थान ग्रामीमों के सहयोग से भव्य हो गया है.
यहां के लोगों का कहना है कि उनके पूर्वजों के जमाने से मेला लगता है. जिसमें आवश्यकता की सभी वस्तुएं बिकती हैं. इस मेले में गोरखपुर देवरिया महाराजगंज कुशीनगर बिहार प्रदेश के लाखों श्रद्धालु हर साल आते हैं.