कुशीनगर: जिले के सदर कोतवाली पडरौना के मनिकौरा गांव में रविवार शाम एक मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट हो गया. मोबाइल आटा चक्की के मालिक ने शनिवार को ही इस चक्की को खरीदा था, जिसका सड़क किनारे ट्रायल हो रहा था. ट्रॉली पर स्थित इस आटा चक्की के ट्रायल को 6 से अधिक बच्चे पास में ही खड़े होकर देख रहे थे. इसी दौरान आटा चक्की में विस्फोट हो गया. विस्फोट से पास में खड़ एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा मनिकौरा खास के हरिजन बस्ती निवासी मनी हरिजन शनिवार को ही एक मोबाइल आटा चक्की खरीद कर लाए थे. रविवार को गांव के बाहर सड़क किनारे उसका ट्रायल हो रहा था. इतने में तेज आवाज के साथ आटा चक्की में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में पास में खड़े कई बच्चे आ गए. इनमें गांव के ही तूफानी हरिजन का पुत्र टुंटून (6) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में टुंडून को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना में अन्य कई बच्चे भी चोटिल हो गए.