कुशीनगर : जिले में गठबन्धन प्रत्याशी के प्रचार में आए समाजवादी पार्टी की युवा शाखा युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार सिंह ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान चुनाव में भाजपा ने अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है.
कुशीनगर : 74 प्लस का मैजिक गठबन्धन के साथ - bsp
कुशीनगर लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबन्धन के प्रत्याशी के प्रचार में आए समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार सिंह ने सत्ताधारी भाजपा पर चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गठबन्धन 74 प्लस पाने जा रहा है.
समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार सिंह
महासचिव मनीष कुमार सिंह की ईटीवी भारत के साथ एक खास बातचीत
- लोकतंत्र को बचाने के लिए सपा-बसपा ने गठबन्धन किया.
- चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा अपना अस्तित्व बचाने के लिए हाथ-पांव मार रही है.
- चुनाव में भाजपा द्वारा प्रचारित की जा रही मोदी लहर वास्तव में कहीं नहीं है.
- बस एक आभा मण्डल बनाकर झूठ का प्रचार किया जा रहा है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 74 प्लस सीट जीतने के दावे से जुड़े एक सवाल पर सपा नेता मनीष सिंह ने कहा कि इतना तो गठबन्धन पाने जा रहा है. इन लोगों को 23 को परिणाम घोषित होने के साथ पता चल जाएगा. वैसे 74 प्लस का मैजिक नम्बर गठबन्धन को साफ मिलता दिख रहा है.