उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप के नाम पर ठगे 61.30 लाख रुपये, अब घर पर कब्जा करेंगे किन्नर - Fraud with businessman in Kushinagar

कुशीनगर जिले में एक युवक पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर व्यापारी से 61 लाख 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के पिता से पूछताछ की है. वहीं, व्यापारी का कहना है कि अगर पैसा वापस नहीं दिया, तो किन्नर उसके मकान पर कब्जा करेंगे.

कुशीनगर
कुशीनगर

By

Published : Jan 21, 2023, 1:39 PM IST

कुशीनगर: पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर एक व्यापारी को झांसे में डालकर एक वर्ष पहले 61 लाख 30 हजार रुपये लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर बुधवार को कोतवाली पुलिस ने रुपये लेकर फरार हो चुके आरोपी शख्स के पिता ने 10 दिन के भीतर पुलिस के मौजूदगी में बकायदा लिखा-पढ़ी में पीड़ित व्यापारी को पैसा देने का दावा किया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सुखपुरा टोला मुसहरी पट्टी निवासी भोला कुशवाहा पुत्र बंधु कुशवाहा ने बीते दिनों पडरौना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जिक्र किया था.

जानकारी के मुताबिक पडरौना नगर के छावनी निवासी जफर इकबाल पुत्र सेराजुद्दीन ने एक वर्ष पहले व्यापारी भोला को झांसे में डाल पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर 61 लाख 30 हजार रुपये ले लिए. आरोप है कि जफर इकबाल कुछ माह बाद अपना मोबाइल बंद कर घर से फरार हो गया. व्यापारी भोला कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि इकबाल का मोबाइल बंद होने पर वह कई बार जफर को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जफर का जब कहीं अता पता नहीं चल सका तो उसने पुलिस से मदद ली.

कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी जफर इकबाल के गैरमौजूदगी में उसके पिता सेराजुद्दीन को बुधवार को इनके घर से ही हिरासत में ले लिया. पेट्रोल पंप के नाम पर पैसा ऐंठ फरार हुए आरोपी जफर इकबाल के पिता सेराजुद्दीन ने कोतवाली में पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वे 10 दिन के भीतर अगर उक्त सारा पैसा पीड़ित व्यापारी भोला कुशवाहा को मुहैया कराएंगे. अगर पैसा नहीं दे पाते हैं, तो उन पुलिस कार्रवाई करने को बाध्य होगी.

इसके अलावा व्यापारी भोला कुशवाहा ने बताया कि अगर वे 10 दिन के भीतर पैसा मुहैया नहीं कराते हैं, तो वे बबुई टोला वार्ड नंबर 19 थाना बगहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार निवासिनी काजल किन्नर अपने परिवार सहित सेराजुद्दीन के घर को कब्जे में लेने का प्रयास करेगी. पीड़ित व्यापारी भोला कुशवाहा ने बताया कि वह एक वर्ष पहले काजल किन्नर से 61 लाख 30 हजार रुपए लेने के बाद आरोपी जफर इकबाल को पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर दिया था.

यह भी पढे़ं: गोरखपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने दौड़ाकर युवक का रेता गला, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details