कुशीनगर: जनपद के तरया सुजान थाना क्षेत्र में पुलिस एवं पशु तस्कारों के बीच मुठभेड़ हो गई. आमने सामने की इस मुठभेंड़ में दोनों तरफ से की गई फायरिंग में दो तस्कर घायल होकर गिर गए. इस मुठभेड़ में एक एसआई को भी गोली लग गई. पुलिस ने घटना स्थल से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल तस्करों एवं एसआई को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले की जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा की अगुवाई में जिले की स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा, सर्विलांस प्रभारी राजप्रकाश, तरया सुजान एसएचओ कपिलदेव चौधरी एवं पटहेरवा एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एपी तटबंध से तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंशीय पशुओं से लदी पिकअप का पीछा किया.
पुलिस द्वारा पीछा करता देख गो तस्कर चैनपट्टी के सामने एक सुनसान स्थान पर गाड़ी खड़ी कर भागने लगे. जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एसआई आशीष सिंह को तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली लग गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो पशु तस्कर घायल हो गए. जिसे पुलिस टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक तस्कर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने बिना नं. की एक पिकअप, सात गोवंशीय पशु, दो तमंचा, चाकू, कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है.