उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, हुए गिरफ्तार - Kushinagar aaj ki khaber

कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेंड़ में कई राउण्ड की फायरिंग हुई. जिसमें एक पुलिस कर्मी को गोली लग गई. पुलिस ने इस मुठभेंड़ में तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ दो पशु तस्करों को लगी गोली

By

Published : Jul 9, 2022, 3:05 PM IST

कुशीनगर: जनपद के तरया सुजान थाना क्षेत्र में पुलिस एवं पशु तस्कारों के बीच मुठभेड़ हो गई. आमने सामने की इस मुठभेंड़ में दोनों तरफ से की गई फायरिंग में दो तस्कर घायल होकर गिर गए. इस मुठभेड़ में एक एसआई को भी गोली लग गई. पुलिस ने घटना स्थल से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल तस्करों एवं एसआई को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा की अगुवाई में जिले की स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा, सर्विलांस प्रभारी राजप्रकाश, तरया सुजान एसएचओ कपिलदेव चौधरी एवं पटहेरवा एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एपी तटबंध से तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंशीय पशुओं से लदी पिकअप का पीछा किया.

पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, दो पशु तस्करों को लगी गोली एसपी धवल जयसवाल जानकरारी देते हुए

पुलिस द्वारा पीछा करता देख गो तस्कर चैनपट्टी के सामने एक सुनसान स्थान पर गाड़ी खड़ी कर भागने लगे. जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एसआई आशीष सिंह को तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली लग गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो पशु तस्कर घायल हो गए. जिसे पुलिस टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक तस्कर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने बिना नं. की एक पिकअप, सात गोवंशीय पशु, दो तमंचा, चाकू, कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका की बेरुखी से तिलमिलाए युवक ने प्रेमिका की ईंट से कूंचकर की हत्या, गिरफ्तार

इन पकड़े गए पशु तस्करों की पहचान ईमामुल पुत्र अलिमुद्दीन व सलीम शाह पुत्र अली मुहम्मद निवासी गण कनक पिपरा थाना पटहेरवा, तीसरे आरोपी सतीश खरवार पुत्र चंदन निवासी पकईयां टोला सिधुआ थाना पडरौना के रूप में हुई है. पुलिस ने घायल एसआई एवं बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंची तो वहां अफरा तफरी मच गयी. पुलिस ने प्राथमिक इलाज कराकर सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर करवा लिया. इसके बाद मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details