उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक - मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मीटिंग

कुशीनगर में गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मतदाता पहचान पत्र की समीक्षा की. इस दौरान जनपद स्तर से वेंडर को दिए गए डाटा से पहचान पत्रों को मिलान कर लेने का निर्देश दिया गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की बैठक.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की बैठक.

By

Published : Feb 25, 2021, 10:52 PM IST

कुशीनगर: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधी आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.

पहचान पत्र में कमियों को दूर कर वोटर कार्ड बंटवाना सुनिश्चित करें
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बैठक की. इस दौरान निर्देश दिए गए कि जनपद स्तर से वेंडर को दिए गए डाटा से पहचान पत्रों का मिलान करें. जिन मतदाताओं के पहचान पत्र में फोटो नहीं है, उनकी भी समीक्षा की गई. ऐसे प्रकरण जनपद के 3 मामले थे, जिसे जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराते हुए प्रभावी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया.

वेयरहाउस के निर्माण की समीक्षा 28 फरवरी पूरी होगी
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपदों में वेयर हाउस निर्माण की समीक्षा निर्धारित अवधि 28 फरवरी तक पूर्ण कर ली जाएगी. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई. इस अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट कसया, उप जिलाधिकारी खडडा, पडरौना, कप्तानगंज, हाटा तहसीलदार व निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details