कुशीनगरः कसया थाना क्षेत्र से होकर जाने वाली नेशनल हाईवे-28 के किनारे टैंकर खड़ा कर सो रहे ड्राईवर की रविवार को संदिग्घ परिस्थितियों में लाश मिली है. टैंकर ड्राइवर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ड्राइवर की मौत का पता गाड़ी मालिक के फोन न उठने के बाद पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा टैंकर का केबिन खुलवाने पर चला. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में के लेकर मामले की जांच में जुटी है.
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेल कंपनी के ड्राइवर की लाश उसी टैंकर के केबिन में मिली. टैंकर ड्राइवर महादेव(43) पुत्र वीर सिंह निवासी शिकारपुर थाना जिला बुलन्दशहर के हमीरपुर गांव का रहने वाला था. वह शनिवार की रात टैंकर में तेल लेकर आया था. रात भर टैंकर में सोया रहा. रविवार की सुबह उठकर चाय पीने के बाद फिर जाकर गाड़ी में ही सो गया.