उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में ऑयल टैंकर में मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस - Kushinagar latest news

कुशीनगर जिले में ऑयल टैंकर के केबिन में टैंकर ड्राइवर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच मे जुट गई है.

etv bharat
कसया थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 16, 2023, 9:50 PM IST

कुशीनगरः कसया थाना क्षेत्र से होकर जाने वाली नेशनल हाईवे-28 के किनारे टैंकर खड़ा कर सो रहे ड्राईवर की रविवार को संदिग्घ परिस्थितियों में लाश मिली है. टैंकर ड्राइवर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ड्राइवर की मौत का पता गाड़ी मालिक के फोन न उठने के बाद पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा टैंकर का केबिन खुलवाने पर चला. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में के लेकर मामले की जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेल कंपनी के ड्राइवर की लाश उसी टैंकर के केबिन में मिली. टैंकर ड्राइवर महादेव(43) पुत्र वीर सिंह निवासी शिकारपुर थाना जिला बुलन्दशहर के हमीरपुर गांव का रहने वाला था. वह शनिवार की रात टैंकर में तेल लेकर आया था. रात भर टैंकर में सोया रहा. रविवार की सुबह उठकर चाय पीने के बाद फिर जाकर गाड़ी में ही सो गया.

वहीं, इस मामले में पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि दोपहर में ड्राइवर के मोबाइल पर मालिक ने कई बार फोन किया, जब फोन नहीं उठा तब मालिक ने पेट्रोल पंप मालिक को फोन कर बताया. पेट्रोल पंप के मालिक ने टैंकर में दिखवाया तो पता चला की ड्राइवर गाड़ी में ही मृत पड़ा है. इसके बाद पेट्रोल पंप मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ेंः डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, पुलिस 5 आरोपियों को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details