उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: कोरोना से बचने के लिए डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा किट, डीएम से की मुलाकात

यूपी के कुशीनगर में कोरोना से बचने के लिए डॉक्टरों ने पीपीई किट की मांग की है. इस संबंध में डॉक्टरों के पीएमएस संगठन ने डीएम भूपेंद्र एस चौधरी से मुलाकात की.

कुशीनगर समाचार.
डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा किट.

By

Published : May 14, 2020, 5:52 PM IST

कुशीनगर:जिले में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सरकारी चिकित्सकों के संगठन पीएमएस ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट की मांग की. इस संबंध में चिकित्सकों ने जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी को अपना विरोध पत्र सौंपा. संगठन के पांच सदस्यीय शिष्ट मण्डल की इस मुलाकात को जिले के सीएमओ डॉ. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने राजनीति करार दिया है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों के पीएमएस संगठन की पांच सदस्यीय टीम ने जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. टीम ने डीएम से कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बिना सुरक्षात्मक किट के डयूटी करने में काफी परेशानी हो रही है.

पीएमएस के कुशीनगर इकाई के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अस्पताल में भीड़ बहुत है. सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट दी जाए.

सीएमओ डॉ. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पीपीई किट दिये जाने की एक गाइडलाइन है. जो लोग सीधे कोरोना से जुड़े मामलों में ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें किट दिया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने पीएमएस संगठन के एक पदाधिकारी का नाम लेकर कहा कि वो राजनीति कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details