कुशीनगर:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कुशीनगर के हाटा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है. अमेठी मे एसीएमओ के पद पर तैनात डॉक्टर संजीव सिंह को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय से संबद्ध करने का निर्देश प्रमुख सचिव को दिया. हाटा ब्लाक प्रमुख ने डॉक्टर द्वारा खुद पर फायर झोंकने का आरोप लगाया था. डॉक्टर की पत्नी ने कुशीनगर डीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की हैं.
सड़क निर्माण के मामले को लेकर अमेठी में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार सिंह पर गृह जनपद कुशीनगर के कसया में अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर करने का आरोप लगा था. डॉक्टर के परिजनों ने पुलिस द्वारा जबरन पिस्टल निकलने की कोशिश में गोली पैंट में चलने और जमीन पर लगने की बात कही थी. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.