उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम का आदेश..काम में लापरवाही करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को करें टर्मिनेट - प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

कुशीनगर में जिलाधिकारी ने काम में लापरवाही बरतने वाली 41 आशा कार्यकर्ताओं को टर्मिनेट करने का निर्देश दिया है. डीएम ने यह फैसला जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में लिया.

काम में लापरवाही करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को टर्मिनेट करने के लिए डीएम ने आदेश दिया
काम में लापरवाही करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को टर्मिनेट करने के लिए डीएम ने आदेश दिया

By

Published : Jul 28, 2021, 8:53 PM IST

कुशीनगर:अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाली जिले की 41 आशा बहुओ को जिलाधिकारी ने टर्मिनेट करने का निर्देश दिया है. यह फैसला जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में लिया गया. बता दें कि बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक हुई थी. बैठक में समीक्षा दौरान मृत्यु संबंधी डाटा समय से उपलब्ध कराने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए. कुशीनगर जिले में एन.आर.सी. कार्यक्रम के तहत जनपद के सीएचसी केंद्रों में कुपोषित बच्चों को एडमिट करने का लक्ष्य दिया गया था. सीएचसी में समय से कुपोषित बच्चों के एडमिट न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई.

कुपोषित बच्चों को एडमिट कराये जाने में लापरवाही बरतने के लिए डीएम ने जिम्मेंदारो की क्लॉश लगाई. बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कुपोषित बच्चों का तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने आशा बहुओं के भ्रमण की एक्टिविटी की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए कहा.

जिलाधिकारी ने आशा बहुओं के रिक्त पदों पर तत्काल प्रभाव से भर्ती किए जाने के भी निर्देश दिए. बता दें कि जिलाधिकारी को जनपद की 41 आशा बहुओं द्वारा कार्य न किए जाने की रिपोर्ट मिली थी. जिसमें आशा बहुओं द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना(Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana) एवं जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana) में लापरवाही करने की शिकायत मिली थी. आशा बहुओ की लापवाही की शिकायत का संज्ञान लेकर आज जिलाधिकारी ने उन्हें टर्मिनेट करने का निर्देश दिया. जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक के दौरान सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके वर्मा सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

इसे पढ़ें- खुशखबरी : चुनाव से पहले कर्मचारियों को मिलेगा रुका हुआ महंगाई भत्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details