कुशीनगर:अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाली जिले की 41 आशा बहुओ को जिलाधिकारी ने टर्मिनेट करने का निर्देश दिया है. यह फैसला जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में लिया गया. बता दें कि बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक हुई थी. बैठक में समीक्षा दौरान मृत्यु संबंधी डाटा समय से उपलब्ध कराने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए. कुशीनगर जिले में एन.आर.सी. कार्यक्रम के तहत जनपद के सीएचसी केंद्रों में कुपोषित बच्चों को एडमिट करने का लक्ष्य दिया गया था. सीएचसी में समय से कुपोषित बच्चों के एडमिट न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई.
कुपोषित बच्चों को एडमिट कराये जाने में लापरवाही बरतने के लिए डीएम ने जिम्मेंदारो की क्लॉश लगाई. बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कुपोषित बच्चों का तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने आशा बहुओं के भ्रमण की एक्टिविटी की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए कहा.