कुशीनगर:नेपाल देश के पहाड़ियों पर लगातार हो रही बारिश के कारण नारायणी (गंडक) नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीएम एस. राजलिंगम ने अमवा खास तथा लक्ष्मीपुर तटबंध का निरीक्षण किया. नारायणी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने तटबंधों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने अमवा खास तटबंध के 0.800 किलोमीटर पर बने हुए स्पर का भी निरीक्षण किया. वहां मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिया.
डीएम एस. राजलिंगम ने निर्माण कार्यों के स्टोर स्थल एव बंधे पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए लगाए हुए बोरी एवं बोल्डर की भौतिक स्थिति का जायजा लिया. साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों से कटान के संबंध में जानकारी ली.
डीएम ने बाढ़ से बचाव के लिए की गई तैयारियों की ली जानकारी
डीएम ने बाढ़खंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से नजर रखें. इसके साथ ही बंधों के रख रखाव व तैयारियों के बारे में जानकारी ली. बारिश को देखते हुए सतर्कता बनाए रखने व बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.