उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मरीज बनकर डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित

कुशीनगर जिला अस्पताल का डीएम ने मरीज बनकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई का आदेश दिया.

कुशीनगर जिला अस्पताल
कुशीनगर जिला अस्पताल

By

Published : Apr 21, 2023, 7:40 PM IST

कुशीनगरः जिले के संयुक्त जिला असप्ताल में सुबह फिल्मी स्टाइल में मरीजों की तरह डीएम रमेश रंजन पहुंचे गए. मुंह पर मास्क लगाए काले कपड़ो पहनकर स्टैंड में गाड़ी खड़ा किया और अस्पताल का हाल और व्यवस्था की जांच करने लगे. जिलाधिकारी शुक्रवार की सुबह 8 बजे के करीब जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ओपीडी की लाइन में पर्चा भी कटवाया. इस क्रम में ओपीडी कक्ष का निरीक्षण भी किया गया जहां ताला बंद मिला.

अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम.


जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र, एक्स-रे कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, रेडियोलॉजिस्ट कक्ष, टेक्नीशियन कक्ष, महिला वार्ड व पुरुष वार्ड, औषधि वितरण कक्ष, आपातकालीन वार्ड, प्लास्टर कक्ष, दवा स्टोर रूम, बायोमेट्रिक, पीकू वार्ड समेत अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम द्वारा शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखी गई. निरीक्षण के दौरान कुछ कक्ष में ताला बंद मिला, कुछ जगह स्टाफ और डॉक्टर की उपस्थिति, तो कुछ जगह सफाई कर्मी कार्य करते दिखे.

डीएम ने मरीजों से की बातचीत.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर पुलिस ने कार चालक का काटा बिना हेलमेट में चालान, अब हेलमेट पहन चला रहा कार

निरीक्षण दौरान सीएमएस भी अपनी कक्ष से अनुपस्थित मिले. जिलाधिकारी ने मरीज व मरीज के परिजनों से भी बातचीत की तथा अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में भी उनसे जाना. डीएम के इस अचैक निरीक्षण की ख़बर से जिले भर के लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. निरीक्षण के बाद डीएम ने अनुपस्थित कर्मियों के 1 दिन के वेतन रोकने का आदेश देते हुए सभी के खिलाफ नोटिस के भी निर्देश दिये.

इसे भी पढ़ें-निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम तैयार, शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर जारी


ABOUT THE AUTHOR

...view details