कुशीनगर: महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर जिले में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान अगले वर्ष फरवरी तक होने की संभावना है. भारतीय विमानन प्राधिकरण उत्तरी क्षेत्र के निदेशक डीके कामरा ने एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से हो रहे कार्यो के बारे में बातचीत की.
एयरपोर्ट निर्माण में लगी एजेंसियों के साथ संयुक्त बैठक
बता दें कि निदेशक डीके कामरा ने स्थानीय तहसील क्षेत्र के राजस्व विभाग के अधिकारियों और एयरपोर्ट निर्माण में लगी एजेंसियों के साथ संयुक्त बैठक की. इस दौरान कई प्रश्नों पर बारीकी से विचार विमर्श किया गाया. बुधवार देर शाम एयरपोर्ट के सभागार में हुई इस बैठक के बाद उन्होंने स्थानीय मीडिया से एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े विषयों को साझा भी किया.
उन्होंने बताया कि यहां से पहली उड़ान श्रीलंका के लिए होगी, इस को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत हो चुकी है. कार्यो का निरीक्षण करने के बाद कामरा ने बचे हुए कामों को जल्द पूरा कराने का निर्देश भी दिया. बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरी संभावना है कि इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही करें. प्रशासनिक तौर पर कार्यक्रम सुनिश्चित होने के बाद घोषणा की जाएगी.