उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाई गई दिवाली, लाइटों, दीयों से जगमगाते रहे घर आंगन, देर रात तक होती रही आतिशबाजी - रंगोली

दीपावली का त्योहार कुशीनगर जिले में सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया गया. लोगों ने अपने घरों को लाइटों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ परंपरागत मिट्टी के दीयों से सजाया. इसके पहले बाजारों में खब रौनक देखने को मिली. रात में हर घर में लक्ष्मी गणेश का विधिवत पूजन किया गया. प्रशासन ने भी किसी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी चौकसी बरती.

a
a

By

Published : Oct 25, 2022, 9:39 AM IST

कुशीनगर : दीपावली का त्योहार कुशीनगर (Kushinagar) जिले में सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया गया. लोगों ने अपने घरों को लाइटों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ परंपरागत मिट्टी के दीयों से सजाया. इसके पहले बाजारों में खब रौनक देखने को मिली. रात में हर घर में लक्ष्मी गणेश का विधिवत पूजन किया गया. प्रशासन ने भी किसी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी चौकसी बरती.

प्रशासन के निर्देशानुसार पटाखा बिक्री के लिए स्थान आवादी से दूर खेल मैदानों में निर्धारित किया गया था. दिनभर बड़ों के साथ यहां बच्चों ने खूब आतिशबाजी. पटाखे, फुलझड़ी आदि की खरीदारी की. शाम को बाजारों में खासी भीड़ दिखी. दिन ढलते ही चारों ओर इमारतें और घर-आंगन दीयों. रंगीन लाइटों से जगमगा उठे. बच्चे जहां आतिशबाजी में व्यस्त दिखे. वहीं बड़ों ने घर में लक्ष्मी गणेश का आह्वान कर पूजन किया. लोगों में अपने घरों की चौखट आंगन में खूबसूरत रंगोली (Rangoli) भी बनाई. इस दौरान अग्निशमन विभाग भी क्षेत्र में सक्रिय रहा.

रंगोली बनाती महिलाएं

दीवाली में इस बार रही रौनक : बीते दो साल कोरोना की वजह से दिवाली फीकी रही थी. इस बार कोरोना पर नियंत्रण होने की वजह से बाजारों में रौनक रही. पटाखा व्यापारियों ने भी अपेक्षा से अधिक बिक्री की। आबादी के बाहर स्कूल मैदान प्रांगण में धनतेरस के दिन से ही सजे पटाखा बाजार में काफी भीड़ रही. यह भीड़ और खरीदाारी का सिलसिला दीपावली के दिन शाम तक जारी रहा. इस बार पटाखा बाजार में खास किस्म के पटाखे, राकेट, रंग बिरंगी रोशनी वाली फूलझड़ियां, सात आवाज वाले बम, चटाई बम आदि खूब विके.

बाजार में खरीरादी करते लोग



लाइसेंसी पटाखा बनाने वाले युवा व्यवसायी (cracker dealer) मोहर्रम ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में पटाखा कारोबार (cracker business) काफी मंदा था. इस बार लोगों ने अच्छे से दीपावली मनाई. लगातार तीन दिनों से बाजार में लोगों की भीड़ बराबर है. ऐसे मे अच्छा कारोबार भी हुआ.

यह भी पढ़ें : दिवाली पर महिला डॉक्टर ने दुकानदारों के दीयों को फोड़ा और की अभद्रता, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details