कुशीनगर:भारत के पहले कानून मंत्री संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पडरौना बललूचहा रोड तुलसी आवास विकास कॉलोनी में कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया. इस कार्यालय का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया और कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने असमानता के भाव को मिटाते हुए लोगों को समानता का अधिकार दिलाया है.
कुशीनगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कांग्रेस ने गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया और साथ ही अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने असमानता के भाव को मिटाते हुए लोगों को समानता का अधिकार दिलाया और ऐसे संविधान का निर्माण किया, जहां सबको बराबरी का हक है. लेकिन अफसोस आज उसी संविधान को तार-तार किया जा रहा है. इतना ही नहीं संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए आज न्यायपालिका का कार्य कार्यपालिका कर रही है.