गोरखपुर: बुद्ध की धरती पर तैयार हुए पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से फरवरी 2021 में उड़ान शुरू हो जाएगी. इस बात के संकेत कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बनाये गए पहले डायरेक्टर एके द्विवेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिया है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने में जनवरी तक का समय लग जाएगा. इसके बाद पूरा ध्यान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों की तरफ होगा.
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उनके लिए यह अवसर बड़ा ही चैलेंज वाला है. साथ ही मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भरोसे को भी कायम रखना है, जिन्होंने उनके ऊपर यह जिम्मेदारी सौंपी है. एके द्विवेदी पिछले डेढ़ सालों से गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक की भूमिका निभा रहे थे. जिन्हें कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पहले निदेशक होने का गौरव हासिल हुआ है.
श्रीलंका के लिए हो सकती है उड़ान
एके द्विवेदी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उन्हें शून्य से शुरुआत करनी है. इसके लिए निश्चित रूप से कड़ी मेहनत और स्थानीय जिला प्रशासन के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के सुझाव को अमल में लाना होगा. उन्होंने कहा कि फरवरी में उड़ान सेवा शुरू हो इसके लिए वह अपनी जॉइनिंग के साथ एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत शुरू करेंगे. हालांकि किन देशों के बीच पहले उड़ान होगी. इसे भारत सरकार ही तय करेगी. पहले दौर में जो बातचीत चल रही है वह श्रीलंका के साथ है.
15 जनवरी तक तैयार हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल
एके द्विवेदी ने कहा कि बुद्ध की निर्वाण स्थली पर बने इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से निश्चित रूप से बुद्धिस्ट कंट्री को जोड़ने वाली उड़ानों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही महत्वपूर्ण घरेलू उड़ानें भी यहां से हो सकें यह भी कोशिश होगी. इससे पूरे पूर्वांचल समेत पश्चिमी बिहार के भी हिस्से के लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार हो गई है. अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल भी 15 जनवरी तक तैयार हो जाएगा.