उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब मीडिया का कैमरा देख भड़के बाबू, देखें वीडियो - रविवार के दिन खुले सरकारी दफ्तर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सरकार की मंशा के अनुरूप रविवार के दिन भी सरकारी दफ्तर खोले जा रहे हैं. इसकी पड़ताल करने जब ईटीवी संवाददाता कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वहां मौजूद लिपिक रविन्द्र नाथ कुशवाहा उनसे भिड़ गए.

संवाददाता पर भड़कते बाबू.

By

Published : Nov 3, 2019, 9:57 PM IST

कुशीनगर:जिले में रविवार होने के बावजूद कार्यालयों में काम होता दिख रहा है. हाल के दिनों में लग रहे आरोपों के क्रम में जब आज जमीनी हकीकत देखी गई तो रविवार के दिन डीएसओ ऑफिस में लिपिक काम करते नजर आए.

कुशीनगर में रविवार को खुला कलेक्ट्रेट.

रविवार को भी काम
हाल के दिनों में प्रदेश की योगी सरकार ने एक फरमान जारी कर कार्य दिवस के दिन ही सरकारी कामों का निपटारा करने की बात कही थी, लेकिन नजारा इसके विपरीत नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर DIOS कार्यालय में लिपिक रविन्द्र नाथ कुशवाहा तो मीडिया का कैमरा देखकर भड़क गए और ईटीवी भारत के संवाददाता से उलझने लगे.

ये भी पढ़ें:-यूपी मेट्रो की पहली बैठक आज, बोर्ड चेयरमैन सहित तमाम अधिकारी रहेंगे मौजूद

कार्यालय में काम करते मिले लिपिक ने बताया कि प्रतिदिन की रिपोर्टिंग अधिकारियों को भेजने के क्रम में अक्सर ही कार्यालय को खोलना पड़ता है. अधिकारियों द्वारा और शासन द्वारा पूछी जा रहे फीडिंग के आंकड़ों को भेजने के क्रम में ऐसा करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details