कुशीनगर: कुशीनगर में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. कसया के वार्ड नंबर 21 बुद्ध नगरी विशुनपुरा के पास एक पुराना मकान गिर गया. मकान के मलबे में दबने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हायर सेंटर ले जाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
विशुनपुरा स्थित कुशीनगर पुलिस चौकी के पास एक पुराने मकान में नागेंद्र प्रसाद कपड़ा प्रेस करने की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की सुबह विशुनपुरा निवासी रामनगीना सिंह अपना कपड़ा लेने आए थे. इसी समय पहले से जर्जर हो चुका यह मकान भरभराकर ध्वस्त हो गया. मलबे में नागेंद्र और रामगीना दोनों दब गए. इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. रामनगीना की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.