कुशीनगर:खड्डा तहसील क्षेत्र के भैंसहां घाट मेला मैदान पर स्थानीय भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की तरफ से एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पीपा पुल के उद्घाटन व कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. जनसभा में उपस्थित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 70 साल में जिन जनहित के कार्यों की सरकारों द्वारा अनदेखी की जा रही थी, उसे हम साकार करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि आप कमल खिलाने में कोई कमी नहीं रखिएगा, हम विकास करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.
पीपा पुल के उद्घाटन के साथ ही 34 परियोजनाओं का शिलान्यास और 40 करोड़ की 51 परियोजनाओं का लोकार्पण करने के अवसर पर केशव मौर्य ने कहा कि इस समय कुशीनगर में 487 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. पिछले 15 साल में काम करने वाली सरकारों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी साइकिल या हाथी पर बैठकर नहीं आतीं, वो कमल के फूल पर ही बैठकर आती हैं. उनके 15 साल के कामों पर हमारा तीन साल भारी पड़ रहा है.
"जो काम 70 साल में नहीं हुआ, उसे हमने किया"