उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछली सरकारों के 15 साल के कामों पर हमारा तीन साल पड़ रहा भारी: डिप्टी सीएम - भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी

यूपी के कुशीनगर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि आप कमल खिलाने में कोई कमी नहीं रखिएगा, हम विकास करने में कोई कमी नहीं रखेंगे. पिछली सरकारों के 15 साल के कामों पर हमारा तीन साल भारी पड़ रहा है.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर में जनसभा को संबोधित किया.

By

Published : Mar 1, 2020, 7:11 PM IST

कुशीनगर:खड्डा तहसील क्षेत्र के भैंसहां घाट मेला मैदान पर स्थानीय भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की तरफ से एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पीपा पुल के उद्घाटन व कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. जनसभा में उपस्थित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 70 साल में जिन जनहित के कार्यों की सरकारों द्वारा अनदेखी की जा रही थी, उसे हम साकार करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि आप कमल खिलाने में कोई कमी नहीं रखिएगा, हम विकास करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.

डिप्टी सीएम ने जनसभा को किया संबोधित.

पीपा पुल के उद्घाटन के साथ ही 34 परियोजनाओं का शिलान्यास और 40 करोड़ की 51 परियोजनाओं का लोकार्पण करने के अवसर पर केशव मौर्य ने कहा कि इस समय कुशीनगर में 487 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. पिछले 15 साल में काम करने वाली सरकारों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी साइकिल या हाथी पर बैठकर नहीं आतीं, वो कमल के फूल पर ही बैठकर आती हैं. उनके 15 साल के कामों पर हमारा तीन साल भारी पड़ रहा है.

"जो काम 70 साल में नहीं हुआ, उसे हमने किया"

पीपा पुल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ, उसे हमने किया. अभी पीपे का पुल बनाए हैं, आगे पक्का भी बनाएंगे. भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली की चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी तो हर सोच में गरीब व्यक्ति ही केन्द्र में है. उनकी इच्छा रहती है कि गरीब और कमजोर लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए.

उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कहते कि हमने सारा काम कर दिया. आप कमल खिलाते रहिए, हम अच्छी-अच्छी सड़कें आपको बनाकर देते रहेंगे. सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कामों को गिनाने के साथ ही डिप्टी सीएम ने अपने भाषण के दौरान कई बार कमल खिलाते रहने की भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें:कुशीनगर: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की हुई बैठक, प्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details