उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, नगर पालिका कुशीनगर को बनाएंगे नंबर वन पालिका - सांसद बृजभूषण सिंह

कुशीनगर में यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नगर पालिका परिषद कसया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

By

Published : Apr 28, 2023, 5:21 PM IST

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले.

कुशीनगर: यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के प्रचार-प्रसार के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को कुशीनगर पहुंचे. उन्होंने नगर पालिका कुशीनगर व जिले की अन्य सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिससे जिले की नगर पंचायत और पालिकाओं में ट्रिपल इंजन की सरकार बन सके. वहीं, कुश्ती के पहलवानों और बृजभूषण सिंह को लेकर बिना बोले ही चले गए.

यूपी नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत के साथ चुनान मैदान में प्रचार प्रसार कर रही है. शुक्रवार को कुशीनगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही कुशीनगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद कसया से भाजपा प्रत्याशी किरन जयसवाल के लिए जनता से वोट करने की अपील की. नगर पालिका परिषद कसया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां की प्रत्याशी जीत रही हैं. नगर पालिका कुशीनगर को प्रदेश भर में एक नंबर की नगर पालिका बनाना है.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि यूपीए की सरकार को लेकर कहा कि पहले भ्रष्टाचार की दलदल में इस कदर डूबी थी कि भारत माता की छबि को ही धूमिल कर दिया. उनके कई मंत्री जेल की हवा भी खा चुके हैं. जबकि भाजपा गरीब लोगों को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रही है. सभी गरीबों को पक्का मकान दिया गया है. भाजपा सभी के लिए शौचालय बनवा रही है. इसके साथ सरकार हर गरीब व्यक्ति के 5 लाख तक का ईलाज फ्री में करा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में सभी को मुफ्त में गैस सिलेंडर व कनेक्शन दिया. इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था कर ईलाज की सुविधा को मजबूत किया है. प्रत्येक चुनाव में राम मंदिर और 370 का मुद्दा रहा करता था. आज भाजपा ने सब खत्म कर दिया है.

वहीं, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम लोगों से भाजपा को चुनाव में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. अब सभी नगर पंचायत और नगर पालिका को विकास के मुख्यधारा से जोड़ने की बारी है. महिला कुश्ती पहलवानों द्वारा भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर लगाये आरोपो पर पूछे गए सवाल को पर डिप्टी सीएम बिना कुछ बोले निकल गए.

यह भी पढ़ें-कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान और बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के बीच हुआ करार, मिल कर करेंगे यह काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details