कुशीनगर: 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती है. हर साल जिले में इस दिन युवा संगठन की ओर से बृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है. इस बार युवा संगठन ने नेताजी की जयन्ती को राष्ट्रीय स्तर पर यादगार बनाने के लिए एक पहल की शुरुआत की है. युवाओं ने सरकार से इस दिन को राष्ट्रीय युवा संकल्पोत्सव के रुप में मनाने की मांग रखी है.
कुशीनगर: नेताजी की जयन्ती को युवा संकल्प दिवस के रुप मे मनाने की उठी मांग - netaji's birth anniversary as youth resolution day
कुशीनगर में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती है. इस दिन जिले में युवा संगठन के तरफ से एक बड़ा कार्यक्रम होता है. इस बार युवाओं ने मांग की है कि सरकार इस दिन को राष्ट्रीय युवा संकल्पोत्सव के रुप में मनाने की घोषणा करे.
![कुशीनगर: नेताजी की जयन्ती को युवा संकल्प दिवस के रुप मे मनाने की उठी मांग etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5665360-thumbnail-3x2-image.jpg)
22 जनवरी को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन
युवाओं ने जिले के चौक-चौराहों पर नेताजी के चित्र के साथ सेल्फी कार्यक्रम चलाकर लोगों को जोड़ने की मुहिम चला रहे हैं. कार्यक्रम आयोजक वैभव तिवारी ने अपने अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार इस दिन को युवा संकल्प दिवस के रुप में मनाने की घोषणा करें. साथ ही वैभव ने बताया कि आम लोगों को नेताजी के जीवन की जानकारी देने के लिए पडरौना नगर में 22 जनवरी को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-J-K पाबंदी : SC का फैसला- एक हफ्ते के अंदर आदेशों की समीक्षा करे सरकार