कुशीनगर :रामकोला थाना क्षेत्र के रोवारी गांव के पुरवा दमोदरी में एक बच्चा मंगलवार की शाम गायब था. परिजन बालक की खोजबीन करने में जुटे रहे, लेकिन देर रात उसका कहीं पता नहीं चल सका. बुधवार सुबह गायब बच्चे का शव गांव स्थित पोखरे में मिला.
ग्रामीणों ने पोखरे में देखा बच्चे का शव
रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रोवारी के पुरवा दमोदरी निवासी अजय राय का पांच वर्षीय पुत्र आदित्य मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गायब हो गया था. देर शाम आदित्य अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित होकर उसकी खोजबीन में जुट गए. रात भर ढूंढने के बाद भी बालक का कहीं पता नहीं चला. बुधवार सुबह कुछ लोग पोखरे की तरफ गए तो वहां उन्हें बालक की लाश उतराती दिखी. यह देख ग्रामीणों ने शोर मचाया तो अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने शव की पहचान गायब बालक आदित्य के रूप में की.