उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने से हड़कंप - crime in Kushinagar

यूपी के कुशीनगर जिले में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Feb 27, 2021, 8:10 AM IST

कुशीनगर: शुक्रवार को पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरायनपुर कोठी के मुसहर टोली के पास युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठा हो गये. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

मृतक की पहचान संतोष राय निवासी सेमरी थाना बघौचघाट जिला देवरिया के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि संतोष शुक्रवार शाम को घर से बघौचघाट बाजार के लिए निकले थे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा मौत के कारणों का पता
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव के शिनाख्त के बाद पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.

इसे भी पढे़ं-गुमला में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details