कुशीनगर :कुशीनगर जिले में 9 दिन पहले एक बच्चे की नाबदान में गिरने से मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों ने बच्चे के शव को दफना दिया था. लेकिन अब पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक बच्चे के पिता द्वारा हत्या की आशंका जताये जाने के बाद, शव निकलवाने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम पहुंची और बच्चे का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गयी.
दरअसल, यह पूरी मामला रामकोला थाना क्षेत्र के खोटही गांव के टोला हर्दिछपरा का है. यहां के बालाक्षत्र घाट पर 11 सितम्बर को निर्माणाधीन नाबदान में गिरने से एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई थी. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया था.
मिली जानकारी के अनुसार हर्दिछपरा गांव निवासी भोला गुप्ता गुजरात में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता था. इसकी पत्नी परिजनों के साथ अपने दो बच्चों को लेकर गांव में रहती हैं. बच्चों में 4 साल का अर्पित बड़ा था. जबकि इसका एक डेढ़ साल का लड़का हैं. चार वर्षीय बेटा अर्पित बीते 11 सितम्बर को अपने घर के सामने खेलते हुए कहीं गायब हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की तो मासूम का शव पड़ोस के ही एक व्यक्ति के निर्माणाधीन नाबदान में मिला. इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़ित परिवार में चीख-पुकार मच गई. रोते-बिलखते परिजनों ने अर्पित के शव को गांव के बगल से गुजरने वाली छोटी गंडक नदी के किनारे बालाक्षत्र घाट पर दफना दिया.
इसे भी पढे़ं-UP Assembly Election 2022: चाय की दुकान पर चुनाव की चर्चा, देखिए क्या कह रहा जनता का मूड
अर्पित के मौत के दिन उसका पिता भोला गुप्ता गुजरात में ही था. बड़े बेटे की मौत की सूचना मिलते ही वो गांव वापस आया. इसके बाद उसने शनिवार को SHO रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह को तहरीर देते हुए, बेटा अर्पित की हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की. जिसके बाद रविवार को डीएम के निर्देश पर तहसीलदार कप्तागंज अहमद फरीद खान और रामकोला थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्र से बाहर निकलवाया. SHO ने बताया कि मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आम मौत का पता चल सकेगा.