कुशीनगर:हाटा कोतवाली (Hata Kotwali) की नगर पंचायत सुकरौली के जोल्हनिया चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र (State Bank Of India Customer Service ) पर लुटेरों ने एक लाख तेरह हजार छः सौ रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं लूट की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की. फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर आए 6 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने बाइक को नेशनल हाइवे पर खड़ी कर चार लुटेरे ग्राहक सेवा केंद्र में गये और दो लुटेरे स्टार्ट बाइक के साथ रोड पर खड़े रहे.
बता दें कि नेशनल हाइवे के सटे सुकरौली नगर पंचायत के जोल्हनिया चौराहे पर लल्लन चौहान द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित किया जाता है. लल्लन चौहान ने बैंक से ढाई लाख रुपये बांटने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पर लाए थे. केंद्र पर वितरण कार्य किया जा रहा था, इसी बीच मंगलवार दोपहर बाद दो बाइक पर आये छः बदमाशों में से चार बदमाश ग्राहक केंद्र पर पहुंच कर एक लाख तेरह हजार छः सौ रुपये लूटकर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए.