कुशीनगर: खड्डा थाना क्षेत्र में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. इस हादसे में सिलेंडर फटने से 5 लोग घायल हो गए. सभी घयालों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से दो की हालत नाजुक है. एक घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. वहीं, दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. खड्डा थाना क्षेत्र के गांव हथिया में गुरुवार की घटना है. यहां एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. वहीं, पूरा परिवार आग की लपटों से घिर गया. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए आए. हालांकि बचाव के दौरान 5 लोग आग की चपेट में आ गए.
झोपड़ी में आग लगने से फटा सिलेंडर, 5 झुलसे व 2 की हालत गंभीर - घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती
कुशीनगर में झोपड़ी में आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में घायल 5 लोगों में से दो की हालत गंभीर है. आग लगने का कारण अज्ञात है.
आग लगने से फटा सिलेंडर,
झोपड़ी में सिलेंडर ब्लास्ट इतनी तेज हुआ कि इसकी आवाज करीब 2 किलोमीटर तक सुनाई दी. वहीं, 5 लोगों में से 2 बुरी तरह आग में झुलस गए. आनन-फानन ग्रामीण घायलों को तुर्कहा सीएचसी ले गए. यहां डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया. साथ ही पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप