कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में आंधी-तूफान और रिमझिम बारिश ने तबाही मचा दी. करीब 10 मिनट के आंधी-तूफान से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. 2 महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. ग्रामीणों ने घायल महिलाओं को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. सूचना पर पुलिस और लेखपाल गांव पहुंचे. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
पूरा मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया कला के टोला हरजू छपरा टोले का है. शनिवार देर शाम अचानक आए 10 मिनट के आंधी तूफान ने तबाही मचा दी. ग्रामीणों के संभलने से पहले ही आंधी ने विकराल रूप ले लिया. लोग अपनी-अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इस बीच 20 से अधिक ग्रामीणों के छप्पर उड़ गए. इसके साथ ही गांव में लगे बिजली के पोल और तार भी गिर गए. साथ ही तेज आंधी की तूफान की चपेट में आने से 2 महिलाएं रंभा देवी और सुमित्रा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए महिलाओं को इलाज के लिए नेबुआ नौरंगिया के कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों महिलाओं को घर भेज दिया.