उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: व्यापारी की हत्या के बाद जनाक्रोश, पुलिस बोली जल्द होगा खुलासा - gorakhpur medical college

यूपी के कुशीनगर जिले में शनिवार देर शाम बदमाशों की गोली से घायल किराना व्यापारी की मौत हो गई. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम करने की कोशिश की.

सड़क जाम करते गुस्साए ग्रामीण.

By

Published : Sep 8, 2019, 11:12 PM IST

कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर शाम बदमाशों ने एक किराना व्यापारी गोली मार दी थी. घायल व्यापारी की रविवार सुबह गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई. मौत की सूचना पाकर गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम करने की कोशिश की.

कुशीनगर में बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली.
क्या है पूरा मामला
  • मामला जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के देवडार पिपरा गांव का है.
  • बीते शनिवार को पिपरा गांव में लूट के इरादे से बदमाशों ने एक किराना व्यापारी को गोली मार दी थी.
  • रविवार सुबह घायल व्यापारी की गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गयी.
  • मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम करने का असफल प्रयास किया.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और पुलिस के अधिकारियों के समझाने के पश्चात आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.
  • जिला प्रशासन की देखरेख में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ISRO ने खोज निकाला लैंडर 'विक्रम', संपर्क साधने की कर रहे हैं कोशिश

प्रतिनिधियों ने पीड़ित के परिजनों को दी सांत्वना
क्षेत्रीय भाजपा विधायक पवन केडिया और सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. मीडिया से बात करते हुए राजेश्वर सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हम लोग पीड़ित के परिजनों के साथ हैं. घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

घटना मे लिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. लोगों की गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग को शासन को भेजा जा रहा है. तब तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त सुरक्षा बल गांव में लगा दिया गया है. घटना का बहुत जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.
- गौरव बंशवाल, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details