कुशीनगर: जिले की रामकोला पुलिस और स्वाट टीम की शुक्रवार देर रात में रामकोला थानाक्षेत्र के अमवा मंदिर से फुर्सतपुर जाने वाली नहर पर बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इसमें स्वाट टीम का एक सिपाही घायल हो गया. वहीं, पुलिस की जबाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने खुद को सहाबुद्दीन गैंग का सूटर बताया. उसने बताया कि प्रधान को मारने की सुपारी के सिलसिले में आया था. आरोपी का गोरखपुर में इलाज चल रहा हैं.
रामकोला थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में एक शॉर्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, बस्ती जिले का रहने वाला विकास सिंह खुद को शहाबुद्दीन का शॉर्प शूटर बता रहा है. रामकोला थानाक्षेत्र केे खैरटवा ग्राम प्रधान से पंचायत चुनाव में हारे एक प्रत्याशी ने उनकी हत्या की सुपारी इस अपराधी को दी थी. शुक्रवार देर रात यह अपराधी बाइक से ग्राम प्रधान की हत्या करने आया था. इसकी भनक स्वाट टीम और रामकोला थाने के एसओ को लग गई. रात में घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान स्वाट टीम का रणजीत नाम का एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में सूटर के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.