उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Kushinagar: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, बर्थडे पार्टी से लौट रहे दो 2 दोस्तों की मौत और 3 घायल - Car collides with tree in Kushinagar

कुशीनगर में एक तेज रफ्तार कार (Road Accident in Kushinagar) अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

F
F

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 3:33 PM IST

कुशीनगर: जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया है. साथ ही दोनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.


कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज नगर पंचायत निवासी 5 दोस्त एक निजी कार से गोरखपुर में एक दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में गए हुए थे. कार में दीपक चौधरी (20), विवेक पासवान (18), नीरज यादव (18), अमन यादव (18) और अरमान शाह (22) सवार थे. सभी दोस्त पार्टी करने के बाद सुबह 4 बजे घर लौट रहे थे. गोरखपुर कप्तानगंज मार्ग पर बोदरवार के समीप बगहा वीर बाबा स्थान के पास कार पहुंची थी. जानकारी के अनुसार कार चालक को अचानक झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई. जिससे कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. कार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए. इसके साथ ही जेसीबी की मदद से कार को गड्ढे से निकाला गया. इस हादसे में दीपक चौधरी और अरमान शाह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

सड़क हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए.


कप्तानगंज प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.



यह भी पढ़ें- Road accident in Mirzapur : ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत

यह भी पढ़ें- Road Accident in Ayodhya: अयोध्या में बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत और 9 अन्य घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details