उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में मजदूर का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा - कुशीनगर की खबरें

कुशीनगर में मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 10:12 AM IST

कुशीनगरः हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा सरेह में तीन दिन से लापता बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


जानकारी के मुताबिक पनियहवा सरेह में काम करने गई महिलाओं ने गन्ने के खेत वृद्ध का शव देखा. महिलाओं के शोर मचाने के बाद भीड़ जमा हो गई. किसी ने घटना की सूचना हनुमानगंज पुलिस को दे दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर लोगो से शिनाख्त कराई. बुजुर्ग की पहचान नगर पंचायत छितौनी के गांधी नगर निवासी सेतवान गुप्ता पुत्र नारायण गुप्ता (60) के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर सूचना दी. परिजनों ने शव की शिनाख्त की पुष्टि करते हुए बताया कि सेतवान शुक्रवार की शाम 4 बजे परदेश मजदूरी करने जाने की बात कहकर घर से निकले थे. इसके बाद उनका शव मिला. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हनुमानगंज SHO अजय पटेल ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या लग रही है. शव का पंचनामा करा पीएम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कार्तिक पूर्णिमा पर बांसी मेले में रात भर खुलेआम बिकती रही शराब, आबकारी विभाग बना अनजान

ये भी पढ़ेंः चार बेटियों के पिता को चार शादियां कर चुके युवक से हुआ प्यार, पुलिस से बोला- युवक बनी पत्नी ने की बेवफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details