कुशीनगरः कप्तानगंज थानाक्षेत्र में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है.इसमें आठ मुर्गों की हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
कप्तानगंज थाने में सोमवार से ही मुर्गों के पोस्टमार्टम के बाद दर्ज किया गया हत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत मथौली की महिला ने पड़ोसी महिला पर मुर्गों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.
मामला मथौली बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 आ है. यहां की रहने वाली इंद्रावती जायसवाल ने बीते रविवार शाम कप्तानगंज पुलिस को तहरीर देकर अपनी पड़ोसन शकीना खातून पर मुर्गो को जहर देने का आरोप लगाया. पीड़िता ने बताया कि घर में बने दरबे में पड़ोस की रहने वाली शकीना ने मुर्गों के दाने में जहर मिला दिया. इससे उसके दो मुर्गों की मौत हो गयी. वहीं, उसने एक अन्य पड़ोसी सुन्नर शर्मा के मुर्गों को जहर देकर मार डाला है.
जब महिला से शिकायत की गई तो गाली गलौज और झगडे पर उतारू हो गई. इसके बाद पुलिस से शिकायत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की. शिकायत के बाद जांच के लिए जब तक पुलिस पहुंचती तब तक पांच मुर्गों की मौत हो चुकी थी,