कुशीनगर :जिले में रविवार की दोपहर बारिश के साथ तीन जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी. हादसे में पांच साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
दो युवकों पर गिरी बिजली :तरयासुजान थाना क्षेत्र के बांक खास में बंधे के करीब आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. क्षेत्र के छापर दल राय निवासी बिटंडी पुत्र अवधेश पासवान व किशन पुत्र विजय देशवाल बांक खास बंधे के करीब गए थे. अचानक मौसम बदल गया. आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई. बिटंडी पुत्र अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उसे सिसवां बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे प्राथमिक इलाज के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पांच साल का बच्चा भी आया चपेट में :कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव विशुनपुरा में दोपहर बाद गरज के साथ शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच बर्षीय बालक की मौत हो गई. रविवार दोपहर बाद अरुण (5) पुत्र जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी विशुनपुरा थाना कप्तानगंज अपने छत पर खेल रहा था. इसी बीच बादलों में गर्जना होनी शुरू हो गई. इससे छत से उतर कर बालक अपने घर के बरामदे में आ गया. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और बरामदे में खेल रहे बालक को अपने चपेट में ले लिया. इससे बालक गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.