कुशीनगर :हाटा कोतवाली पुलिस ने 14 सितम्बर को मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. शटर काटकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार करोड़ की चरस, कार और चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.
शटर काटकर की गई थी चोरी :कोतवाली हाटा पुलिस ने बीते 14 सितंबर को नगर पालिका हाटा गौरी चौराहे पर एमजी गैलरी मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया. कोतवाली में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि हाटा में गौरी चौराहे के पास एमजी गैलरी मोबाइल शॉप है. चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी की. इसके बाद फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और गंभीरता से घटना के अनावरण में जुट गई.
पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया :शुक्रवार की रात डेढ़ बजे पुलिस ने झांगा बाजार में नहर के पास से पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना स्वीकार कर ली. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उमाशंकर दास निवासी वार्ड नौ, घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण बिहार, विकास कुमार शाह, वार्ड नं. अठारह, नौरंगाबाद, थाना टाउन पश्चिमी चंपारण बिहार, अशोक शाह, वार्ड नंबर चौदह घोड़ासहन, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार, राजेश कुमार जयनगर बजरंगी बाजार, थाना नौतन, पश्चिमी चंपारण बिहार व सुरेश प्रसाद जायसवाल वार्ड नंबर 31, रामलखन सिंह कालेज के पास, बेतिया, थाना मुफस्सिल, पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई है.