कुशीनगरःजनपद के कसया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
जनपद के कसया नगर के वार्ड नंबर 18 में राजेंद्र गुप्ता (50) अपने मकान में ही गुप्ता गृह उद्योग के नाम से नमकीन बनाकर बेचने का काम करते हैं. जबकि उनका छोटा भाई रुदल गुप्ता (46) अपने परिवार के साथ पैतृक निवास देवरिया जनपद के तरकुलवा थाने के अंतर्गत कमलाचक गांव में रहता था. दोनो भाइओं का कसया स्थित मकान में हिस्सा था. लेकिन बडा भाई राजेंद्र इस घर में उद्योग होने से छोटे भाई को हिस्सा नहीं देना चाहता था. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. रुदल गुप्ता अपने पैतृक निवास से आकर कई दिनों से पत्नी माधुरी संग कसया स्थित मकान के आधे हिस्से में रह रहा था. जबकि मकान के इसी हिस्से में राजेंद्र नमकीन की फैक्ट्री लगाया था.
रुदल गुप्ता अपने हिस्से की जमीन भाई से खाली करवाना चाह रहा था. इस बात को लेकर शनिवार की देर रात दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद से नाराज बड़े भाई राजेंद्र ने छोटे भाई और उसी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इस हमले में रूदल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पड़ोसियों ने हत्या की सूचना पर पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.