कुशीनगर :तमकुहीराज में गुरुवार की देर रात बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. लाठी-डंडे और भाले चले. भाला लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बच्चों के झगड़े में बड़े भी कूदे :तरयासुजान का बाकखास गांव के कुर्मी टोला में गुरुवार की देर रात विवाद हो गया. यहां के रहने वाले धर्मनाथ यादव व शिव यादव के बच्चों में खेलने को लेकर विवाद हुआ. बच्चों के झगड़े में बड़े भी कूद पड़े. लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया. एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद शिव यादव ने लोगों के साथ एकजुट होकर धर्मनाथ यादव के घर पहुंचकर लाठी-डंडे, भाला से हमला बोल दिया. भाला धर्मनाथ यादव को लग गया. गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हमले में उनके भाई रामानंद यादव, कुसुम देवी, धूमा देवी, अमरजीत, रामानंद की 14 साल की बेटी घायल हो गई. आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज से जिला अस्पताल भेज दिया गया. सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.